विराट, गेल सब पीछे छूटे, कोई नहीं डिविलियर्स से बढ़के

नई दिल्ली. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर डिविलियर्स की धुआंधार पारी ने दिल्ली का दम निकालते हुए IPL-11 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को दूसरी जीत दिलाई. अपनी लाजवाब पारी के बूते उन्होंने कर दिखाया कि उनसे बड़ा मैच विनर कोई और नहीं है. कम से कम IPL की बिसात पर तो यही लगता  है. डिविलियर्स ने दिल्ली के खिलाफ मैच में 39 गेदों पर नाबाद 90 रन की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 5 डॉट गेंदे खेली,जबकि 10 चौके और 5 छक्के लगाए.

अब जरा ये समझिए कि डिविलियर्स कैसे हैं सबसे बड़े मैचविनर. IPL-11 में RCB ने अब तक 5 मैच खेले हैं जिनमें 2 जीते और 3 हारे हैं. जीते हुए मैचों में एबी ने 57 रन और नाबाद 90 रन बनाए हैं. वहीं जिन मुकाबलों में RCB की हार हुई है उनमें डिविलियर्स का स्कोर 44, 20 और 1 रन का रहा है. हालांकि, सिर्फ ये आंकड़ा एबी को विराट और गेल से बड़ा मैच विनर नहीं बनाता.

अब जरा एक और आंकड़ा देखिए. RCB के लिए जीते हुए मैचों में विराट कोहली ने 48.10 की औसत और 138.32 की स्ट्राइक रेट से 2357 रन बनाए हैं. वहीं गेल ने बैंगलोर के लिए जीते हुए मैचों में 67.29 की औसत से 166.76 की स्ट्राइक रेट के साथ 2288 रन बनाए हैं. वहीं एबी ने 177.55 की स्ट्राइक रेट और 82.55 की औसत के साथ 1740 रन बनाए हैं. आंकड़ों से साफ है की विनिंग मैचों में डिविलियर्स का स्ट्राइक रेट विराट और गेल से बेहतर है.

दिल्ली के खिलाफ खेली नाबाद 90 रन की पारी डिविलियर्स की लक्ष्य का पीछा करते हुए IPL में सबसे बड़ी पारी है. इससे पहले उनका बस्ट स्कोर रनचेज में 89 रन का था. चिन्नास्वामी पर वैसे भी दिल्ली के खिलाफ एबी को खेलना खूब भाता है. इस मैदान पर दिल्ली के खिलाफ खेले पिछले 5 मैच में 3 में वो अर्धशतक जमा चुके हैं.

E-Paper