Happy Birthday PM Modi: 69 वर्ष के हुए नमो – किसने कैसे दी बधाई जानें

Happy Birthday PM Modi, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 69 वां जन्मदिन है। इस मौके पर उन्हें पूरे देश से बधाइयां मिल रही हैं। सोशल मीडिया पर उनका जन्मदिन ट्रेंड कर रहा है। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, बसपा सुप्रीमो मायावती, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। पीएम मोदी को बर्थडे पर किसने क्या कहा आइए जानते हैं। 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को दो भाषाओं हिन्दी और अंग्रेजी में ट्वीट करके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी। उन्होंने लिखा- ‘ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन पर शुभकामनाएं।’

कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को बधाई दी। कांग्रेस के ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करके कहा गया- कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने उनके स्वस्थ और लंबे जीवन की कामना की है।

राहुल गांधी ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए ट्वीट किया, ‘नरेंद्र मोदी जी को उनके 69 वें जन्मदिन पर मेरी हार्दिक शुभकामनाएं।

मां भारती के सच्चे सेवक, हम सबके लोकप्रिय, यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। आप सदैव स्वस्थ रहें, दीर्घायु हो तथा गरीबों व वंचितो को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का आपका संकल्प शीघ्र पूरा हो, ऐसी मेरी ईश्वर से कामना है।

रेल और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर कहा, ‘देश को निराशा से निकाल कर एक नये सवेरे की ओर ले जाने, व अंत्योदय की अवधारणा को जमीन पर उतारकर उससे समाज को सशक्त करने वाले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस पर मेरी शुभकामनायें।’

बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 69 वें जन्मदिन के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। मैं उनके लिए स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।’ इस मौके पर ट्वीट करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने लिखा, ‘मैं नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देता हूं। भगवान आपको स्वास्थ्य जीवन और समृद्धि दे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुभकामना देते हुए ट्वीट किया, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी को जन्मदिन की बधाई। मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।’

E-Paper