बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन नहीं चला वरुण धवन की फिल्म ‘अक्टूबर’ का जादू, ये रहा कलेक्शन

वरुण धवन की मच अवेटेड फिल्म ‘अक्टूबर’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म को फैन्स ने मिली जुली प्रतिक्रिया दी है. जिससे ये मालूम चलता है कि ‘अक्टूबर’ अपने पहले दिन कोई खास कमाल नहीं कर पाई है. 13 अप्रैल को ‘अक्टूबर’ रिलीज हुई और फिल्म की ओपनिंग उम्मीद से भी कम रही है. लेकिन इसके बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक शुरुआत की है.

फिल्म ने अपने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 5.04 करोड़ की कमाई की है. वरुण की ये फिल्म ‘अक्टूबर’ अलग तरह की लव स्टोरी है. ये एक खास दर्शक वर्ग के लिए है. जिसकी वजह से इसे अच्छे रिव्यू नहीं मिले हैं. वहीं भारत में ये सिर्फ 1683 स्क्रीन पर रिलीज हुई है जिसकी वजह से भी फिल्म अपनी कमाई में इजाफा करने में कामयाब नहीं हो पाई है.

अगर वरुण की पिछली रिलीज के बारे में बात की जाए तो जुड़वा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 16 करोड़ रूपये की कमाई की थी. फिल्म में वरुण डबल रोल में नजर आए थे. जिसके लिए वरुण ने काफी मेहनत की थी. वहीं अक्टूबर बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई जिसकी वजह फिल्म को कम स्क्रीन मिलना भी है. शूजित सरकार के डायरेक्शन में बनी अक्टूबर में एक्ट्रेस बनिता संधू ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है. जो कि फिल्म में लीड रोल में हैं. फिलहाल उन्हें इस फिल्म के लिए काफी तारीफें भी मिल रही है.

E-Paper