जेल के अंदर 150 बहिनो ने रखी बंधी

उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड के बांदा में आज रक्षाबंधन का त्यौहार जोर शोर से मनाया गया भाई-बहन के इस त्योहार पर बहनों ने अपने भाइयों की कलाई में राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की भगवान से कामना की वहीं जेल में बंद बंदियों की 150बहनों ने भी जेल जाकर अपने भाइयों को रक्षा सूत्र बांधा और उनकी लंबी उम्र की कामना की । वहीं जेल प्रशासन की ओर से भी इस त्यौहार को लेकर समुचित व्यवस्था की गई थी जहां बहनों के लिए जेल प्रशासन ने एक-2 थाली में जरूरी सामान उपलब्ध कराए थे ।जेल अंदर बहिनो ने भइयो की आरती उतारी और राखी बंधा और मिठाई खिलाया आज जेल के अंदर का नजारा देख कर लग रहा है कि रामराज्य लाने का प्रयास योगी और मोदी का रंग ला सकता है बंदी अपनी गलत हारकर छोड़कर सही रास्ते मे आ सकता है ह्रदय परिवर्तन हो सकता है

आपको बता दें कि मंडल कारागार बांदा में आज सैकड़ों की तादात में सुबह से ही जेल में बंद बंदियों की बहनों की लंबी-लंबी लाइनें देखने को मिली जहां पर हर बहन अपने भाई की कलाई में रक्षा सूत्र बांधने के लिए खड़ी दिखी । वहीं कई बहनें ऐसी भी थी की वह भावुक नजर आई ।

जेल अधीक्षक आरपी सिंह ने बताया कि इस बार पहली बार रक्षाबंधन और 15 अगस्त साथ में पड़ रहा है वैसे तो 15 अगस्त को बंधुओं से मिलने की परमिशन नहीं होती लेकिन भाई बहन का पवित्र त्योहार 15 अगस्त में पड़ने पर उच्चाधिकारियों द्वारा यहां पर इस त्यौहार को मनाने के लिए समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए थे जिस क्रम में यहां पर एक खाली में जरूरी सामान बंदियों को राखी बांधने आई बहनों को दिया गया ।

E-Paper