गौरीकुंड हाईवे मलबा व बोल्डर आने से दो स्थानों पर अवरुद्ध

जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते गौरीकुंड हाईवे बांसवाड़ा में सुबह 6 बजे से बंद चल रहा है। देर शाम तक वाहनों की आवाजाही शुरू नहीं हो सकी थी। वहीं, शाम पांच बजे भटवाड़ीसैंण में भी चटटान टूटने से हाईवे अवरुद्ध हो गया है, जिससे मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। बांसवाड़ा में यात्रियों को डायवर्ट किया जा रहा है।

रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर चल रहे ऑलवेदर निर्माण कार्य ने जनपदवासियों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। नई कटिग होने से कई स्थानों पर स्लाइडिग जोन सक्रिय हो गए हैं। इसी कड़ी में बांसवाड़ा में लगातार स्लाइडिग जोन सक्रिय बना हुआ है। शुक्रवार को सुबह 6 बजे बांसवाड़ा में गौरीकुंड हाईवे पर मलबा व बोल्डर आने से अवरुद्ध हो गया था। यहां पर लगातार पत्थर गिरने का सिलसिला बना हुआ है। भले मशीनें घटनास्थल पर तैनात तो है, लेकिन पत्थरों की बरसात के चलते एनएच लोनिवि को यहां पर हाईवे को सुचारू करना काफी मुश्किल हो रहा है। बांसवाड़ा में देर शाम तक भी हाईवे को आवाजाही के लिए सुचारू नहीं किया जा सका था।

वहीं शाम पांच बजे रुद्रप्रयाग से पांच किमी आगे तिलवाड़ा की ओर भटवाड़ीसैंण में चट्टान टूटने से हाईवे अवरुद्ध हो गया था। एनएच लोनिवि की मशीनें मलबा हटाने के कार्य में जुटी है। यहां पर देर शाम तक हाईवे को सुचारू करने का प्रयास किया जा रहा है। उक्त दोनों स्थानों पर मार्ग बंद रहने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें दिनभर लगी रही, जिससे सवारियों को एक-दूसरे स्थान पर आवाजाही के लिए खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

E-Paper