बिजनौर से आए, बाइक चुराई और हो गए चंपत; तीन आरोपित गिरफ्तार

पुलिस ने शहर के विभिन्न पार्किंग से बाइक और स्कूटी चुराने वाले गिरोह के सरगना समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। तीनों की निशानदेही पर चोरी की गई 20 बाइक और स्कूटी बरामद कर ली गईं हैं। पुलिस ने तीनों चोरों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। ये तीनों बिजनौर से ट्रेन के जरिये दून आते थे। यहां पार्किंग में खड़ी बाइक और स्कूटी के ताले मास्टर की से खोलकर वाहन लेकर चंपत हो जाते थे।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरुण मोहन जोशी ने बताया कि राजधानी में पिछले कुछ दिनों से बाइक और स्कूटी चोरी की एक के बाद एक घटनाएं सामने आ रही थीं। इस पर पुलिस और एसओजी की टीम को वाहन चोरों की धरपकड़ के निर्देश दिए गए थे। उन्होंने बताया कि गुरुवार को पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वाहन चोर गिरोह के सरगना टीटू सैनी निवासी नैंसीवाला, धामपुर और उसके साथी राहुल कुमार व नीलपथ दोनों निवासी बिशनपुरा, स्योहारा, बिजनौर को गिरफ्तार कर लिया।

तीनों बिजनौर से टे्रन में बैठकर दून आते थे। यहां रेलवे स्टेशन, आइएसबीटी आदि की पार्किंग में खड़ी बाइक और स्कूटी को मास्टर-की से खोलकर चोरी कर लेते थे। चोरी की बाइक और स्कूटी को आरोपित श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के पीछे खाली खेत और आइएसबीटी के आसपास खेतों में छिपा देते थे। गुरुवार को वह तीन बाइक लेने के लिए बिजनौर से दून आए थे। मगर, इससे पहले ही आरोपित पुलिस के हत्थे चढ़े गए। एसएसपी ने बताया कि आरोपितों के आपराधिक इतिहास और दून से चोरी किए गए वाहनों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। इस मौके पर एसपी सिटी श्वेता चौबे, सीओ सिटी शेखर सुयाल समेत अन्य मौजूद रहे। वाहन बरामदगी में एसएसआइ अशोक राठौड़, एसआइ दिनेश कुमार, दीपक धारीवाल, दीपक रावत, प्रवेश रावत, सिपाही अरशद, लोकेंद्र, रविशंकर, गजेंद्र, प्रमोद और रविंद्र रौतेला ने अहम भूमिका निभाई।

कबाड़ी से ली थीं पांच मास्टर-की

पकड़े गए चोरों ने बताया कि कबाडिय़ों से वह मास्टर-की लेते थे। इन्हीं मास्टर-की से वाहनों के ताले खोलते थे। इसके अलावा 13 फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद की गईं। एक-दूसरे वाहनों की नंबर प्लेट भी बदलकर पुलिस से बचते थे।

चार हजार में बेचते थे बाइक

आरोपितों ने बताया कि मोटी कमाई के लालच में वह बाइक चोरी करने लगे। इससे पहले वह फूलों की डेकोरेशन का काम करते थे। मगर, कमाई कम होने के कारण वह बाइक और स्कूटी चोरी करने लगे और उन्हें बिजनौर के भूपेंद्र को चार से पांच हजार में बेच देते थे।

तीनों के खिलाफ गैंगस्टर की तैयारी 

आरोपितों के खिलाफ दून में बाइक और स्कूटी चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अब आरोपितों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई करेगी। एसएसपी जोशी ने कहा कि जल्द गैंगस्टर एक्ट के तहत तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

छह साल से दून में रह रहा था टीटू 

गैंग लीडर टीटू ने बताया कि वह पिछले छह साल से दून में रहता है। ऐसे में उसको यहां की गलियों से लेकर सड़कों का पूरा ज्ञान है। पुलिस की मौजूदगी कहां रहती और कहां नहीं, इसकी भी उसको पूरी जानकारी है। टीटू के मार्ग दर्शन में यह गैंग बाइक और स्कूटी चोरी करता था।

रेलवे स्टेशन की पार्किंग में नहीं सीसीटीवी

पुलिस का कहना है कि रेलवे स्टेशन से सबसे ज्यादा बाइक और स्कूटी चोरी की गई। जिस स्थान से यह वाहन चोरी किए गए, वहां पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। इससे आरोपित आसानी से पकड़े नहीं गए। आरोपितों ने बताया कि रेकी के दौरान वह सीसीटीवी कैमरा से लेकर बाइक के बारे में पूरी जानकारी जुटा लेते थे। इसके बाद मौका देखते ही बाइक चोरी करते थे।

E-Paper