अभी अभी : IPL में बड़ा धमाका करने वाले इस खिलाड़ी ने कह दी इतनी बड़ी बात

आइपीएल के 11वें सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के कप्तान गौतम गंभीर ने ‘अमर उजाला’ से बातचीत में कहा कि वह 2018 में दिल्ली डेयरडेविल्स को आईपीएल चैंपियन बना कर इतिहास रचना चाहते हैं। वहीं, चीफ कोच रिकी पॉन्टिंग ने कहा कि उनका दिल्ली के खिलाडियों के मंत्र यही है कि हर हाल में जीत और बस जीत की सोचे।
गंभीर ने कहा, ‘मैं आईपीएल में शुरू के तीन सीजन दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेला और फिर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए खेलने चला गया। मुझे खुशी है कि मैंने केकेआर को दो बार खिताब जिताया। मैंने आईपील में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए आगाज किया था और मैं अब मैं अपनी इस घरेलू फ्रेंचाइजी को आईपीएल में खिताब जिताना चाहता हूं। हम दिल्ली डेयरडेविल्स में 25 खिलाडियों की बेहतरीन खिलाड़ी और रिकी पॉन्टिंग जैसे धांसू कोच है।

 

आगे उन्होंने कहा, ‘हम जीत को आदत बना कर इस बार डेयरडेविल्स को खिताब जिता इतिहास रचना चाहते हैं। हमारी दिल्ली टीम के पास लेग स्पिनर अमित मिश्रा और ऑफ स्पिनर जयंत यादव जैसे भारत के लिए टेस्ट का अनुभव रखने वाले बेहतरीन स्पिनर व आईपीएल के खासे अनुभवी लेफ्ट आर्म स्पिनर शाहबाज नदीम के रूप में बेहतरीन स्पिन त्रिमूर्ति है। हमारी अनुभवी स्पिन त्रिमूर्ति मैच के मिजाज गेंदबाजी कर टीम को जिताना जानती है। मेरा मानना है कि हमारे पास डेयरडेविल्स के पास इन तीनों के साथ नेपाल के संदीप लामीछने जैसा यंग स्पिनर है। हम किसी खास टीम या टीम इंडिया के लिए खेल रहे टी-20 के माहिर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार से निपटने के लिए नहीं बल्कि हर प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ भारतीय ही नहीं बल्कि विभिन्न प्रतिद्वंद्वी फ्रेंचाइजी टीमों में शामिल दुनिया भर के पेसर और स्पिनरों से अपने कौशल के बूते पार पाकर दिल्ली डेयरडेविल्स को जिताने पर ध्यान लगा रहे हैं। मेरा मानना है कि हमारे पास 2018 आईपीएल में किसी भी टीम को हराने का दम है।’

लड़कों को हर हाल बेहतरीन प्रदर्शन के लिए तैयार कर रहा हूं: पॉन्टिंग  

वहीं चीफ कोच पॉन्टिंग ने कहा, ‘गौतम गंभीर के रूप में एक बेहतरीन कप्तान की मौजूदगी में अनुभव के साथ खासतौर पर अंडर-19 विश्व कप जीतने वाली टीम के खिलाडिय़ों की मौजूदगी में दिल्ली डेयरडेविल्स एक  ऐसी बेहतरीन टीम है, जिसमें दूरदृष्टि के साथ क्रिकेट का कौशल भी है। बतौर चीफ कोच मैं इन खिलाडियों को जेहनी तौर पर, हर मैच के लिए रणनीति को मैदान पर अमला जामा पहनाने और जीत और बस जीत के लिए तैयार कर रहा हूं। हमारी टीम में हर खिलाड़ी एक दूसरे की कामयाबी से खुश होता है।’
आगे उन्होंने कहा,  ‘टी-20 क्रिकेट का ऐसा फॉर्मेट है जिसमें हर मैच में तीन-चार खिलाडिय़ों का प्रदर्शन खासा होता और बाकी टीम उन्हीं पर निर्भर करती है। मैं दिल्ली डेयरडेविल्स के लड़कों को मैच के मिजाज के मुताबिक हर हाल में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए तैयार रहा हूं। दिल्ली का आईपीएल में अब तक खिताब न जीतना अतीत है। अब हमारी दिल्ली डेयरडेविल्स इस नए सीजन में कामयाबी की नई कहानी लिखने के तैयार कर रहा है। मुझे पूरा भरोसा है हमारे सभी 25 खिलाड़ी इस सपने को हकीकत में तब्दील करने के लिए पुरजोर कोशिश करेंगे। नेपाल के यंग लेग स्पिनर संदीप लामीछने में बहुत संभावनाएं हैं। उन्हें टीम में अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। आईपीएल दो महीने चलेगा और उम्मीद है कि हम उन्हें इस दौरान किसी मैच में अंतिम एकादश में मौका दें।’ 
 
 
E-Paper