इंसान नहीं कर सकते हैं अंतरिक्ष में ये काम, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

देखा गया हैं कि अंतरिक्ष का विषय हमेशा से ही वैज्ञानिकों के लिए रोचक रहा हैं। कई सालों पहले अंतरिक्ष में जाना एक कल्पना थी लेकिन आज यह संभव है। यूरी गगारिन सबसे पहले अंतरिक्ष में जाने वाले इंसान बने थे। आम इंसान में भी अंतरिक्ष से जुड़ी जानकारी पाने की चाहत रहती हैं कि वहां का जीवन कैसा हैं। इसलिए आज हम आपके लिए अंतरिक्ष से जुड़े कुछ मजेदार तथ्य लेकर आए हैं जिसके अनुसार कुछ काम ऐसे हैं जो व्यक्ति अंतरिक्ष में बिलकुल नहीं कर सकता हैं और ये काम आपको हैरानी में डाल सकते हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

interesting facts,amazing facts,facts related space,can not do these work in space ,मजेदार तथ्य, रोचक तथ्य, अंतरिक्ष से जुड़े तथ्य, अंतरिक्ष में ना होने वाले काम

– अगर किसी इंसान को बिना किसी सुरक्षा उपकरण के अंतरिक्ष में छोड़ दिया जाए तो वह सिर्फ दो मिनट तक ही जीवित रह पाएगा। दरअसल स्पेस हवा का दबाव नहीं होता है, ऐसे में बिना किसी सुरक्षा उपकरण के अगर कोई इंसान अंतरिक्ष में जाएगा तो उसका शरीर फट जाएगा।

– अगर कोई इंसान अंतरिक्ष में चिल्लाएगा तो भी पास खड़े लोग उसकी आवाज नहीं सुन पाएंगे, क्योंकि वहां पर आपकी आवाज को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने का कोई माध्यम नहीं होता है।

interesting facts,amazing facts,facts related space,can not do these work in space ,मजेदार तथ्य, रोचक तथ्य, अंतरिक्ष से जुड़े तथ्य, अंतरिक्ष में ना होने वाले काम

– अंतरिक्ष में कोई इंसान चाह कर भी रो नहीं सकता, क्योंकि गुरुत्वाकर्षण न होने के कारण उसके आंसू नीचे ही नहीं गिरेंगे।

– अंतरिक्ष यात्री अपने भोजन पर नमक या मिर्च भी नहीं छिड़क सकते हैं। वो भोजन भी द्रव्य के रूप में लेते हैं, क्योंकि गुरुत्वाकर्षण न होने के कारण सूखे भोजन हवा में तैरने लगेंगे और इधर-उधर टकराने के साथ ही वो अंतरिक्ष यात्री की आंख में भी घुस सकते हैं।

– अंतरिक्ष यान में यात्रियों का सोना काफी कठिनाई भरा होता है। अंतरिक्ष यात्री को सोने के लिए काफी मेहनत करनी होती है। उन्हें आंखों पर पट्टी बांध कर एक बंकर में सोना पड़ता है, ताकि वह तैरने और इधर-उधर टकराने से बच सकें।

E-Paper