नदी में तैरते हुए इस होटल में ठहरने के लिए चुकानी पड़ेगी मोटी कीमत

हम कही घूमने जाते है तो वहां रुकने के लिए एक अच्छे होटल की तलाश रहती है। जिसमें हम सुकून के कुछ पल बिता सके वही अगर हम कहें अगर होटल ऐसा हो जो नदी में तैरता रहे तो यह जानकर आपका मन खुश हो जायेगा। आज हम एक होटल की बात कर रहे है जिसका निर्माण स्वीडन की ल्यूल नदी पर बनाया जा रहा है।

sweden,hotel,lule river,spa center,floating hotel,weird news,weird story,omg news ,स्वीडन, होटल, ल्यूल नदी, स्पा सेंटर,अजब गजब खबरे हिंदी में

इस होटल की खास बात ये है कि गर्मी के दिनों में ये होटल ल्यूल नदी में तैरता दिखाई देगा जबकि सर्दियों में ये नदी में जम जाएगा। दरअसल ल्यूल नदी सर्दियों में जम जाती है ऐसे में नदी में तैरता होटल भी जम जाएगा।

sweden,hotel,lule river,spa center,floating hotel,weird news,weird story,omg news ,स्वीडन, होटल, ल्यूल नदी, स्पा सेंटर,अजब गजब खबरे हिंदी में

इस होटल में मौजूद स्पा सेंटर, वेलनेस थीम पर आधारित है। यहां पर ग्राहकों के न्यूट्रिशन, कसरत और मन की शांति के लिए विशेष थैरेपी दी जाएंगी। बता दे, ल्यूल नदी पर बन रहे इस होटल में रहने के लिए लोग अभी से बेताब दिखाई दे रहे हैं। लोगों में होटल में ठहरने को लेकर इस कदर क्रेज है कि साल 2020 और 2021 के लिए अभी से बुकिंग शुरू हो गई है।

sweden,hotel,lule river,spa center,floating hotel,weird news,weird story,omg news ,स्वीडन, होटल, ल्यूल नदी, स्पा सेंटर,अजब गजब खबरे हिंदी में

ल्यूल नदी में बन रहे होटल और स्पा द आर्कटिक बाथ में रहने के लिए एक दिन का किराया करीब 815 पाउंड होगा। भारतीय रुपये में एक दिन के किराए की कीमत 75 हजार रुपये होगी।

E-Paper