लाखों और करोड़ों दिलों पर राज करने वाले ‘किंग खान’ शाहरुख़ खान की पत्नी गौरी खान ने कहा है कि उनके लाइफ में फिल्म निर्माता जोया अख्तर और करण जौहर उनके पसंदीदा व्यक्ति हैं. गौरी ने शनिवार रात करण और जोया की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, “मेरे पसंदीदा लोग.”
करण, गौरी के पति और सुपरस्टार शाहरूख खान के भी बहुत करीबी हैं.
बता दें कि शाहरुख खान आज भले बॉलीवुड के बड़े सितारे हो लेकिन घर के अंदर और बाहर सभी बड़े फैसले गौरी ही लेती हैं. शाहरुख के प्रोडक्शन हाउस ‘रेड चिली एंटरटेनमेंट’ के बिजनेस से जुड़े सभी बड़े फैसले शाहरुख़ खान नहीं बल्कि उनकी बीवी गौरी खान ही लेती हैं.
My favourite people … pic.twitter.com/4bLNAjo8EB
Loading...— Gauri Khan (@gaurikhan) March 31, 2018
अगर शाहरुख़ की बात करें तो वह इन दिनों आनंद एल राय की फिल्म ‘जीरो’ की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म में वह एक बौने आदमी का किरदार निभाने वाले हैं. इस फ़िल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी लीड रोल में हैं. इससे पहले तीनों ‘जब तक है जान’ में नजर आए थे.