सीनियर पोस्ट प्रोड्यूसर सोहन चौहान की मौत

रिएलिटी टीवी शोज के लिए काम कर चुके सीनियर पोस्ट प्रोड्यूसर सोहन चौहान रव‍िवार को मृत पाए गए. सोहन चौहान की बॉडी रॉयल पाम पॉन्ड में मिली थी. खबर मिलते ही बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पोस्टमार्टम की र‍िपोर्ट सामने आ गई है, उसमें मौत की वजह पानी में डूबना बताया गया है. सोहन चौहान का अंत‍िम संस्कार सोमवार को पत्नी और भाई की मौजूदगी में किया गया.

 

E-Paper