आज पूरी दुनिया योग के लिए क्रेजी: बेहतर करियर ऑप्शन
सिर्फ भारत नहीं पूरी दुनिया योग के लिए क्रेजी है. यही वजह है कि योग एक बेहतर करियर ऑप्शन भी बन गया है. योग में करियर बनाने को अच्छी सैलरी भी मिल रही है. योग के तमाम एक्सपर्ट्स महीने में लाखों कमा रहे हैं. पिछले कुछ सालों में प्राइवेट योग इंस्ट्रक्टर से लेकर बड़े-बड़े मल्टी नेशनल ऑफिसेज में योग एक्पर्ट्स की डिमांड बढ़ गई है.