हिंसा के मामले विद्युत जामवाल को राहत: कोर्ट

एक्टर विद्युत जामवाल को 12 साल पुराने हिंसा के एक मामले में राहत मिल गई है. दरअसल, जुहू के एक व्यापारी ने उन पर आरोप लगाया था कि जामवाल और उनके एक दोस्तों ने मिलकर हमला किया और सिर पर बोतल दे मारी थी. विद्युत को साक्ष्यों के अभाव के चलते कोर्ट ने राहत दी है. साल 2007 से विद्युत जामवाल पर ये मामला चल रहा था.

E-Paper