बजट सत्र 17 जून से शुरू होकर 26 जुलाई तक: संसद

मंत्री प्रहलाद जोशी ने आज ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई है और इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच चुके हैं. ऑल पार्टी मीटिंग संसद भवन में चल रही है और संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने ये बैठक इसलिए बुलाई है ताकि बजट सत्र को सुचारू रूप से चलाने को लेकर चर्चा की जा सके. संसद का बजट सत्र कल से शुरू हो रहा है. इस बैठक में सरकार की ओर से नरेंद्र सिंह तोमर, थावरचंद गहलोत, अर्जुन मेघवाल शामिल हुए हैं. इनके अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, जेडीयू के आरसीपी सिंह व अन्य नेता मौजूद हैं. बैठक में शामिल नेताओं-दलों की बात करें तो वाईएसआर कांग्रेस पार्टी से के सुरेश, वी विजयसई रेड्डी भी इस बैठक में शामिल हुए हैं.

E-Paper