बुमराह, यॉर्कर से पाकिस्तान को करेंगे ध्वस्त: वर्ल्ड कप 2019

भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले का तमाम क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर क्रिकेट प्रशंसक आज बल्लेबाज से ज्यादा दो गेंदबाजों के बारे में चर्चा कर रहे हैं. इन गेंदबाजों में भारतीय टीम से जसप्रीत बुमराह हैं तो पाकिस्तान से मोहम्मद आमिर. जसप्रीत बुमराह को जहां इस विश्वकप में तमाम बल्लेबाजों के लिए सिरदर्द माना जा रहा है वहीं, मोहम्मद आमिर बल्लेबाजों को खूब छका रहे हैं. आंकड़े ये बता रहे हैं कि बुमराह आमिर से आगे हैं. जसप्रीत बुमराह स्लॉग ओवर के बीच विपक्षी टीम के लिए काफी खतरनाक साबित होते हैं. ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो बुमराह ने 51 वनडे मैचों में 90 विकेट लिए हैं. इस दौरान बुमराह ने सिर्फ 4.52 प्रति ओवर की दर से रन दिए हैं. 25 साल के भारतीय गेंदबाज बुमराह कुल पांच बार चार विकेट ले चुके हैं और अभी आईसीसी रैंकिंग में पहले नंबर पर हैं.

E-Paper