शाहरुख भारतीय टीम का हौसला बढ़ाने की तैयारी कर चुके: INDvsPAK: मैच

आज इंग्लैंड के मैनचेस्टर में कड़ा महामुकाबला होने वाला है. फैंस को इस मैच का बेसब्री से इंतजार है, वहीं बारिश के डर ने भी फैंस की परेशानी बढ़ाई हुई है. फिर भी हर हाल में भारतीय फैंस भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ा रहे हैं. ऐसे में आम जनता के साथ-साथ बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान भी टीम इंड‍िया का हौसला बढ़ाने की तैयारी जुट गए हैं. आज 16 जून फादर्स डे भी है. ऐसे में शाहरुख के साथ उनके बड़े बेटे आर्यन खान भी मैच देखने और पिता के साथ समय बिताने के लिए तैयार हैं. शाहरुख ने सोशल मीडिया पर बेटे आर्यन के साथ एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वे ब्लू जर्सी पहने हुए हैं. दोनों की जर्सी पर मुफासा और सिम्बा लिखा हुआ है, जो कि कार्टून फिल्म सिम्बा से प्रेरित है और पिता बेटे के रिश्ते को दर्शाता है.

E-Paper