टी- सीरीज 100 मिलियन सबस्क्राइबर माइलस्टोन हासिल करने वाला पहला यूट्यूब चैनल

टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. दरअसल, हाल ही में भूषण कुमार का टी- सीरीज 100 मिलियन सबस्क्राइबर्स का माइलस्टोन हासिल करने वाला पहला यूट्यूब चैनल बना गया है. इस बड़ी उपलब्धि के लिए टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार को शुक्रवार के दिन गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (ट्रेडमार्क) सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया.

E-Paper