युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष व भाजपा जिला अध्यक्ष ने ए आर टी ओ को बुला कर कराई कार्यवाही ।

बाँदा में अवैध खनन का काला कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है । जाहिर इस काले कारोबार में जुम्मदारों को फायदा होगा तभी तो इस पर लगाम नहीं लग रही ।
बांदा के मटौंध थाना अंतर्गत सोना खदान में अवैध खनन की शिकायत पर मौके पर पहुंचे भा ज पा जिला अध्यक्ष लवलेश सिंह व युवा मोर्चा के अध्यक्ष अतुल मोहन ने अपने दर्जन समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच कर अवैध ट्रकों को रुकवाया साथ ही ए आर टी ओ , एस एन मिश्रा को सूचना दी ए आर टी ओ ने मात्र 5 ट्रकों पर ही कार्यवाही की जिससे ट्रांसपोर्टर भड़क गए और और प्रशासन पर जेब भरने का आरोप लगाया ।

 

 

ट्रांस्पोटरों ने वहां से गुज़र रहे तमाम ओवर लोड ट्रकों को रोक कर उन पर कार्यवाही की मांग की लेकिन उन अवैध और ओवर लोड ट्रकों पर कोई कार्यवाही नही हुई ।
ए आर टी ओ मात्र 5 ट्रको पर कार्यवाही कर के अपनी गाड़ी में बैठ कर चले गए ।और अवैध ओवर ओवर लोड ट्रक लगातार चलते रहे ।
खनिज अधिकारी ने फोन पर खदान के सम्बंध में एक और चौकाने वाली बात बताई उन्हों ने बताया कि कल से ओ पी टी बन्द है ।
जब ओ पी टी बन्द है तो रवन्ना मिल ही नहीं सकता ।
इससे ये बात भी साबित हो गई कि ये मोरम लदे ट्रक ओवर लोड ही नहीं बल्कि अवैध भी हैं ।
खनिज अधिकारी ने बताया कि मैं लखनऊ में हूँ इसी बात का फायदा उठाया जा रहा है ।
इसी तरह कनवारा खदान से आ रहे कुछ ट्रको को इन भा ज पा नेताओं ने रोका और मीडिया को बताया कि इन ट्रकों के पास भी कोई रवन्ना नहीं है अधिकारियों को सूचना दी जा रही है ।
भा ज पा के जिला अध्यक्ष ने कहा कि वो अपने स्तर से ये मामला शासन के सामने रखेंगे ।।

E-Paper