कांग्रेस नेता अजहरुद्दीन बोले, ‘चुनावी नतीजों से पहले महागठबंधन के लिए बैठक करना बेमतलब’

कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरूद्दीन (Mohammad Azharuddin) ने सोमवार को कहा कि वह महसूस करते हैं कि राष्ट्रीय स्तर पर मोर्चा बनाने के लिए बैठकें तब तक अर्थविहीन ही रहेंगी, जब तक लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के परिणामों की घोषणा नहीं हो जाती. उन्होंने आशा व्यक्त करते हुये कहा कि लोकसभा चुनाव परिणाम उनकी पार्टी के पक्ष में होंगे. उन्होंने हैदराबाद में संवाददाताओं से कहा, ‘‘ये चीजें हैं, ये चुनाव के बाद सामने आ जायेंगी. लोग जा रहे हैं और बात कर रहे है जबकि चुनाव परिणाम अभी नहीं आये है. आप नहीं जानते हैं कि फैसला क्या रहने वाला है. आशा करता हूं कि यह मेरी पार्टी के पक्ष में होगा.’’

वह तेलंगाना राष्ट्र समिति प्रमुख और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के डीएमके नेता एमके स्टालिन से चेन्नई में सोमवार को प्रस्तावित बैठक संबंधी एक प्रश्न का उत्तर दे रहे थे. उन्होंने कहा, ‘‘हमने कड़ी मेहनत की. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कड़ी मेहनत की. प्रियंका गांधी वाड्रा ने कड़ी मेहनत की. आशा करता हूं कि यह हमारे पक्ष में जाएगा. लेकिन मेरा सोचना है कि ये बैठकें और सब, मैं महसूस करता हूं कि, परिणामों से पहले, मुझे लगता है कि बहुत अर्थपूर्ण नहीं रहेगा. यह मेरा व्यक्तिगत विचार है.‘‘ 

E-Paper