तैरकर ऑफिस जाता है ये व्यक्ति, समय बचाने के लिए

ऑफिस टाइम से पहुंचने के लिए लोग कई तरह के तरीके अपनाते हैं। कोई ट्रेन पर निर्भर होता है तो कोई कैब पर। लेकिन एक व्यक्ति ऐसा भी है जो तैरकर ऑफिस जाता है। हम बात कर रहे हैं चीन के रहने वाले झू बीवू की।

53 साल के झू ट्रैफिक की समस्या से बचने के लिए पिछले 11 साल से तैरकर ऑफिस जाते हैं। झू ऑफिस पहुंचने के लिए रोजाना 2.2 किमी तैरते हैं। जिसमें उन्हें आधे घंटे का वक्त लगता है। जबकि ट्रेन से उन्हें एक घंटे का वक्त लगता है।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक झू हेनयांग जिले में रहते हैं। वह वुचांग स्थित फूड मार्केट में बतौर मैनेजर के तौर पर काम करते हैं। झू का कहना है कि वह केवल समय बचाने के लिए ही नहीं बल्कि स्वास्थ्य रहने के लिए भी तैरकर ऑफिस जाते हैं।

ऑफिस जाने के लिए झू सुबह सात बजे नदी किनारे पहुंचते हैं। वह कपड़े, जूते और अपना बाकी सामान वॉटर प्रूफ बैग में रखते हैं। नदी को पार करने के बाद वे कपड़े पहनकर तैयार हो जाते हैं और ऑफिस जाते हैं।

E-Paper