लखनऊ में अग्नि सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया ,जिसमे निम्न कार्यक्रम सम्मिलित होंगे

15 अप्रैल फायर स्टेशन व जनपद लखनऊ के महत्वपूर्ण स्थानो पर फायर रैली निकालकर जनता को जागरूक करना।

16 अप्रैल जनपद मुख्यालय व तहसील स्तर पर विद्यमान फायर स्टेशनों के सहयोग से शिक्षा संस्थानों में अग्नि सुरक्षा से संबंधित निबंध, चित्रकला एवं व्याख्यान का आयोजन ।

17 से 19 अप्रैल बहुखंडीय भवनों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों आदि का निरीक्षण, अग्नि सुरक्षा से संबंधित जनजागरण, आग बुझाने से बेहतर आग की रोकथाम के संकल्प पर विशेष रूप से केंद्रित होना व मॉक ड्रिल हेतु अभियान चलाया जाना।

20 अप्रैल ग्रामीण अंचलों में प्रभारी अग्निशमन अधिकारी द्वारा अग्नि सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जाना।

अग्नि सुरक्षा सप्ताह में एसएसपी लखनऊ द्वारा अग्नि सचेतक योजना के तहत निम्न 16 बिंदुओं पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया है-

1-घरों में अग्नि सुरक्षा
2- बहुमंजिला भवनों में अग्नि सुरक्षा
3-पेट्रोल पंप पर अग्नि सुरक्षा
4-अस्थाई पंडालों में अग्नि सुरक्षा
5-एलपीजी भंडारण में अग्नि सुरक्षा
6-ग्रामीण क्षेत्रों में अग्नि सुरक्षा
7-अग्नि निरोधक झोपड़ी
8-नगरों में अग्नि सुरक्षा
9-कार्यालय में अग्नि सुरक्षा
10-दीपावली में अग्नि सुरक्षा
11-पटाखों की दुकान में अग्नि सुरक्षा
12-सिनेमा हॉल में अग्नि सुरक्षा 13-उद्योगों में अग्नि सुरक्षा
14-उचित फायर एक्सटिंगयुसर का चुनाव
15-प्रमाण पत्र का प्रारूप
16-महत्वपूर्ण टेलीफोन नंबर

एसएसपी लखनऊ द्वारा आकस्मिक अग्निकांडों के घटित होने के कारणों, निवारणों, दुर्घटना न्यूनीकरण, जीवन रक्षा एवं होने वाली क्षति व बचाव के सम्बन्ध में निम्न उपायों को अपनाने के लिए निर्देशित किया गया है

# अनियंत्रित अग्नि प्रज्वलन के कारणों की पहचान करना
# सुरक्षित रखरखाव एवं हाउसकीपिंग को नियोजित करना
# अनियंत्रित अग्नि प्रसार की रोकथाम का नियोजन
# पर्याप्त एवं सुरक्षित पलायन मार्ग की आवश्यकताएं
# वैकल्पिक पलायन एवं पहुंच मार्ग की व्यवस्था
# अग्निकांड की स्थिति में जीवन संरक्षण के उपाय
# धुए एवं जहरीली गैसों के प्रसार की रोकथाम प्रबंधन
# अग्नि नियंत्रण हेतु तत्कालिक उपाय
# अग्निशमन हेतु जलापूर्ति प्रबंधन
# अग्नि कांड के नियंत्रण हेतु स्थानीय अग्निशमन सेवाओं की सहायता प्राप्त करना
# विद्युत चालित प्रणालियों में अग्नि सुरक्षा संस्कृति का समावेश
# बहुमंजिले भवनों की जीवन शैली में अग्नि सुरक्षा संस्कृति का समावेश
# औद्योगिक कार्य प्रणालियों में अग्नि सुरक्षा सांस्कृतिक का समावेश
# सभागारो/मनोरंजन ग्रह में अग्नि सुरक्षा संस्कृति का समावेश
# अस्पतालों में अग्नि सुरक्षा संस्कृति का समावेश
# होटल/अतिथि गृह में अग्नि सुरक्षा संस्कृति का समावेश
# शैक्षिक संस्थानों में अग्नि दुर्घटना न्यूनीकरण के उपायों का संवर्द्धन
# शारीरिक/मानसिक विकलांग संस्थानों में अग्नि एवं जीवन संरक्षण सहायता सुदृढ़ीकरण
# पटाखों/पेंट/अन्य ज्वलनशील या विस्फोटक पदार्थों के भंडारण में अग्नि एवं जीवन संरक्षा के उपायों का प्रचार-प्रसार

E-Paper