सेट से लीक हुई फोटो, एक दूसरे में खोये श्रद्धा-प्रभास
फिल्म ‘साहो’ में बहुत जल्द ‘बाहुबली’ फेम प्रभास और बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की जोड़ी दिखाई देगी. इस फिल्म का इंतज़ार दर्शक पिछले साल से कर रहे हैं. इसके दो ट्रेलर और मेकिंग वीडियो सामने आ चुके हैं. इसमें दोनों ही एक्टर का रूप देखने को मिला है. लेकिन इसी के बाद दोनों का एक रोमांटिक फोटो सामने आया है जो बेहद ही अच्छा लग रहा है. इसी के साथ दोनों कलाकार इस फिल्म को लेकर काफी व्यस्त है. आपको बता दें, प्रभास और श्रद्धा कपूर की ये एक्शन-थ्रिलर एक फिल्म है.
इसी के साथ फिल्म मेकर्स इस फिल्म को बिग बजट के साथ बना रहे है. फिल्म जानकरी के मुताबिक, इस फिल्म के लिए मेकर्स 300 करोड़ खर्च कर रहे हैं. फिल्म पर काफी खर्च किया जा रहा है जिससे उम्मीद है कि फिल्म भी जबरदस्त ही रिलीज़ होगी. इसके अलावा कुछ मिनटों से सोशल मीडिया पर प्रभास और श्रद्धा की एक तस्वीर वायरल होती दिखाई दे रही है. लीक हुई इस तस्वीर में प्रभास-श्रद्धा एकदूसरे के आंखों में खोये नजर आ रहे है. ये पहली बार होगा जब किसी फिल्म में प्रभास और श्रद्धा की जोड़ी दर्शकों के सामने रोमांस करती दिखाई देगी.
इस फिल्म के निर्देशन शूजीत सरकार द्वारा किया जा रहा हैं. प्रभास और श्रद्धा की फिल्म साहो को हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में रिलीज करने की बात सामने आई है. ये फिल्म सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी भव्य पैमाने पर रिलीज करने की बात सामने आई है. इस फिल्म की खास बात ये भी है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर पहली बार किसी साउथ की फिल्म में अभिनय करती दिखाई देगी. श्रद्धा की ये फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी.