आलिया का रणबीर को लेकर खुलासा, इस मामले में एक जैसी है दोनों की आदतें

इसे संयोग ही कहा जाएगा कि रणबीर और आलिया दोनों का ही लकी नंबर आठ है. इस बात को लेकर हाल ही में जानकारी सामने आई हैं. साथ ही इन दोनों कलाकारों के बीच और भी कई समानताएं हैं. दोनों को शॉपिंग करना बहुत पसंद है, नई-नई चीजें आजमाना पसंद है. आपको बता दें कि आलिया ने खुद इन बातो से परदा उठाया है.

बता दें जब से आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने फिल्म ब्रह्मास्त्र एक साथ साइन की है, इन्हें लेकर आए दिन कोई न कोई खबर आते रहती है. वहीं हर दिन ये दोनों अपन अफेयर को लेकर भी खूब सुर्ख़ियों में रहते हैं. वहीं अब दोनों की शादी की तारीखों की बात भी होने लगी. लेकिन आलिया ने कहा है कि अभी वह बहुत छोटी हैं और रणबीर की दोस्त बन कर ही खुश हैं.

दोनों की मिलती हुई आदतें…

आलिया के मुताबिक़, दोनों ही अपनी जिंदगी में नए अनुभव की तलाश में रहते हैं और दोनों ही अपने माता-पिता के बेहद करीब हैं वहीं  रणबीर के साथ अपनी एक और समानता का खुलासा करते हुए आलिया ने कहा कि, ‘मुझे और रणबीर को शॉपिंग करना बहुत पसंद है और ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के दौरान अकसर हम दोनों शॉपिंग करने जाते थे. वहीं आलिया ने आगे कहा कि रणबीर और उनका दोनों का ही 8 लकी नंबर हैं.

E-Paper