*दारूबाज महिला सफाई कर्मी…तो कैसे होगी ग्राम सभाओं में सफाई*

*एंकर—* ताजा मामला हरदोई जिले के सुरसा थाना क्षेत्र के सुरसा ब्लाक के ग्राम सभा बील का है जहां पर सफाई कर्मी में तैनात लक्ष्मी नाम की महिला दारूबाज है गांव वालों की माने सफाई तो नहीं होती है लेकिन यह सफाई कर्मी महिला गांव में आकर दारू पीकर हंगामा जरूर करती है जब भी सफाई करने आती है तो वह दारू जरूर पीती है आज तो इसने हद ही कर दी सफाई करते करते इतनी शराब पी रखी थी कि वह कुछ ही सफाई करने के बाद दारू के नशे में बेसुध सड़क पर पड़ी है और दारू का नशा भी नहीं उतरा है सरकार द्वारा प्रत्येक ग्राम सभाओं में सफाई कर्मी रखे गए हैं लेकिन सफाई कितनी होती है यह आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं ऐसी सफाई कर्मी महिला जो खुद ही अपने आप को नहीं संभाल सकती वह सफाई क्या करेंगे .

बाइट— *इस संदर्भ में ग्राम प्रधान मुल्ला* से बात की तो उसने बताया कि वह हमेशा ही दारू पीकर आती है और इसी तरीके से ड्रामा करती है और सफाई नाम मात्र की ही होती है शिकायत करने के बाद भी इस महिला सफाईकर्मी को हटाया नहीं गया—–

E-Paper