चलता ट्रक धू-धूकर कर जल उठा, ड्राइवर जिंदा जला, देखें VIDEO
राष्ट्रीय राजमार्ग पर रायपुर और भिलाई के बीच सोमवार को एक भीषण हादसे में एक ट्रक ड्रायवर की ट्रक के अंदर ही जिंदा जलने से मौत हो गई। रायपुर से भिलाई की ओर जा रहा यह ट्रक कुम्हारी के पास अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गया, जिसके बाद ट्रक में आग लग गई। मृत ड्रायवर की अभी पहचान नहीं हो पाई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सोमवार की दोपहर तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर आया और सीधे एक पेड़ जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक जोरदार विष्फोट हुआ और ट्रक में आग लग गई। इस दौरान ड्रायवर को ट्रक से बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिल पाया और अंदर जल जाने की वजह से उसकी मौत हो गई।
फायर ब्रिगेड जब तक घटना स्थल पर पहुंच पाती, पूरा ट्रक धू-धू कर जल चुका था। बाद में आग बुझाई गई। मृत ड्रायवर की अभी पहचान नहीं हो पाई है। माना जा रहा है कि वह नशे की हालत में था।