बिना अनुमति चुनावी रैली व शराब परोसने पर ब्रह्मपुरा के भतीजे गुरिंदर सिंह टोनी पर केस

गांव डेरा साहिब में 13 मार्च को अपने आवास पर बिना अनुमति चुनावी सभा करवाने व शराब परोसने के मामले में जिला चुनाव अधिकारी के आदेश पर पूर्व जिला परिषद सदस्य गुरिंदर सिंह टोनी के खिलाफ थाना गोइंदवाल में एफआईआर दर्ज की गई है। टोनी शिरोमणि अकाली दल टकसाली के अध्यक्ष रणजीत सिंह ब्रह्मपुरा के भतीजे हैं। उन्होंने खडूर साहिब से शिअद प्रत्याशी बीबी जागीर कौर के समर्थन में अपने आवास पर 13 मार्च को सभा करवाई थी।

एसएसपी तरनतारन ने मामले की जांच थाना गोइंदवाल के प्रभारी सुखराज सिंह को सौंपी है। टोनी के खिलाफ धारा 188 (बिना अनुमति चुनावी सभा व ध्वनि प्रदूषण) व धारा 171-ई (रिश्वत के रूप में खाद्य या पेय पदार्थ परोसने) के तहत कार्रवाई की गई है। सभा में पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया, बीबी जागीर कौर और पूर्व विधायक प्रो. विरसा सिंह वल्टोहा समेत कई नेता मौजूद थे।

जिला चुनाव अधिकारी प्रदीप सभ्रवाल ने बताया कि चुनावी सभा व लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करने के बारे में अनुमति नहीं ली गई थी। यह आचार संहिता का उल्लंघन है। राज्य चुनाव अधिकारी को मामले की जानकारी दी गई है। चुनावी सभा के बाद एक निजी न्यूज चैनल ने गुरिंदर सिंह टोनी के आवास पर समर्थकों को शराब परोसने की खबर प्रसारित की थी।

इसके बाद इसकी वीडियो वायरल हो गई थी। राज्य चुनाव अधिकारी एस. करुणा राजू ने जिला चुनाव अधिकारी प्रदीप सभ्रवाल से जवाब मांगा था। सभ्रवाल ने टोनी के साथ शिअद के जिला अध्यक्ष प्रो. विरसा सिंह वल्टोहा को कारण बताओ नोटिस जारी किए थे। दोनों ने अपने जवाब में शराब परोसने के आरोपों को झूठा व साजिश बताया था।

गुरिंदर सिंह टोनी ने कहा कि फंसाने के लिए यह कार्रवाई की गई है। लोग जानते हैं कि कांग्रेस सरकार के दबाव में कुछ भी हो सकता है। मैंने अपने आवास पर पारिवारिक समागम रखा था। इसे चुनावी सभा का नाम देना गलत है।

E-Paper