हरदोई में लाखों की अफीम के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
anchor——-जनपद हरदोई में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी निर्देशानुसार थाना मझिला थानाप्रभारी विनोद मिश्रा और उनकी टीम ने किया सराहनीय कार्य —-अंतर्जनपदीय अफीम तश्कर को 1100 ग्राम अफीम के साथ किया गिरफ़्तार तथा एक मोटर साईकिल बरामद की —-पुलकीस अधीक्षक ने उत्साह वर्धन हेतु टीम को पुरष्कार से नवाजा —- में किया अफीम तश्कर का खुलासा —–गिरफ़्तार आरोपी की बयां पर आगे जारीभी रहेगा पुलिस का गिरफ़्तारी अभियान —

v,o–1—-हरदोई जिले की मझिला पुलिस और स्वाट टीम ने मोटर साईकिल सवार एक अफीम तश्करी को 1100 ग्राम अफीम के साथ किया गिरफ़्तार —–करीबन ग्यारह लाख की मूल्य की अफीम की बरामद —–स्वाट टीम और थाना मझिला थानाध्यक्ष विनोद मिश्रा ने मुखबिर के आधार पर चठिया पुल के निकट से बाइक सवार यासीन पुत्र सुभान निवासी बसभरिया माजरा आलमनगर थाना मझिला जनपद हरदोई को १ किलो 100 ग्राम अफीम के साथ गिरफ़्तार किया —अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इस अफीम की कीमत करीबन 30 लाख रुपये इंडियन बाजार में करीबन दस लाख बताई जा रही है—थाना मझिला पुलिस ने एन डी पी एस एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया —पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने आज प्रेस वार्ता के दौरान दी जानकारी—पुलिस अधीक्षक ने इस टीम का उत्साह वर्धन किया और नगद पांच हजार के इनाम देने की घोषणा की —-सुनिए उन्ही की जुबानी —
—–बाइट—–विपिन कुमार मिश्रा –पुलिस अधीक्षक हरदोई