इंसानों की तरह दर्द महसूस करता है ये अजीब पेड़, काटने पर निकलता है इससे खून

पेड़ कई सारे देखे हैं आपने और कई सारे चमत्कार के बारे में सुना होगा आपने. आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे ही पेड़ के बारे में जिसके बारे में सुनकर आपको हैरानी होगी. आपने अब तक पेड़ो पौधों की कई सारी प्रजातियों के बारे में सुना होगा. जिसमे कई तरह के गुण होते हैं. यह एक ऐसा पेड़ है इंसानों की तरह पेड़ों में भी जीवन होता है उनका भी विकास होता है और वह वृद्धि करते हैं और इंसानों की तरह दुख-दर्द महसूस करते हैं. आज उसी पेड़ के बारे में आपको बताने जा रहे हैं.

दरअसल, दक्षिण अफ्रीका में एक ऐसा पेड़े पाया जाता है. जिसे काटने पर एक दम लाल रंग का खून निकलता है. इस पेड़ को कियात, मुकवा और मुनिंगा कहा जाता है. इस पेड़ को ‘ब्लडवुड ट्री’ भी कहते है. बता दें कि इसे काटने पर खून जैसा पदार्थ निकलता है. यही नहीं इस पेड़ से निकलने वाला लाल रंग का ये चिपचिपा पदार्थ बड़ी काम की चीज है. यह पेड़ इसीलिए फेमस है क्योंकि इसमें से कुछ ऐसा पदार्थ निकलता है जो खून की तरह ही दिखाई देता है.

इसके अलावा बताया जाता है इसे लोग जानवरों की चर्बी के साथ मिलाकर एक तरह का कास्मेटिक क्रीम बनाते है. जो दाद, कट जाने पर, आंखों की समस्या, मलेरिया, और पेट की समस्याओं को खत्म करने लिए प्रयोग किया जाता है. इस पेड़ के गुणकारी होनें की वजह से पूरी दुनिया में इसकी बहुत मांग है. जिसके चलते लोग जंगलों से इसे तलाशते रहते हैं. अफ्रीका मे लोग इस बड़ी तादाद में उगाते है. और बाद में इसे काटकरक अपनी आजिविका चलाते है.

E-Paper