आरसीपी सिंह ने कहा-JDU में सब हो गया तय, कभी भी हो सकती है उम्मीदवारों की घोषणा

एनडीए में सीटों का मामला सुलझा हुआ है, लेकिन अबतक उम्मीदवारों के नाम तय नहीं किये जा सके हैं। एक ओर भाजपा ने तीन नेताओं को उम्मीदवारों के नाम तय करने की जिम्मेदारी सौंपी है वहीं जदयू ने भी कहा है कि पार्टी में सब तय हो गया है और किसी भी समय उम्मीदवारों के नामों की घोषणा हो जाएगी।

जदयू नेता ने कहा कि पार्टी में कोई नेता नाराज नहीं है। टिकट काटने वाले नेताओं की नाराजगी पर आरसीपी सिंह ने कहा कि चुनाव के समय सभी दलों में एेसी स्थिति आती ही है। जो राजनीति में होते हैं वो चुनाव भी लड़ना चाहते हैं। 

उन्होंने कहा कि जदयू में उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया अंतिम चरण में है और कभी भी नामों की घोषणा की जा सकती है। जहां भी संभावित सीट है वहां के नेताओं से बात की जा रही है। इसके साथ ही संगठन के सभी नेताओं की जिम्मेवारी तय की जा रही है। 

सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जदयू 3 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। हम अकेले ही तीनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे। ये सीटें संभवतः पीलीभीत, अकबरपुर और रॉबर्टगंज होंगी।

वहीं मसूद अजहर पर चीन द्वारा लिए गए स्टैंड पर उन्होंने कहा कि चीन के स्टैंड से हम सहमत नहीं हैं। 

चीन ने एक बार नहीं कई बार ऐसा किया है। अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ची को जबाब देना होगा।

E-Paper