देहरादून में चुनावी रैली के बाद शहीदों के परिजनों से मिलेंगे राहुल गांधी

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 16 मार्च को देहरादून के परेड मैदान में होने वाली रैली के बाद शहीदों के परिजनों से मुलाकात करेंगे। इस बात की पुष्टि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने की है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने बताया कि राहुल गांधी पुलवामा आतंकी हमले में शहीद सीआरपीएफ एएसआई मोहनलाल रतूड़ी, कश्मीर के राजौरी में आईईडी धमाके में शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट और पुलवामा एनकाउंटर में शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल के घर जाकर परिजनों से मुलाकात करेंगे।

राहुल गांधी की रैली में जुटेंगे एक लाख लोग
राहुल गांधी की 16 मार्च को परेड मैदान में होने वाली रैली में एक लाख कार्यकर्ताओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। महानगर कांग्रेस के ऊपर सबसे ज्यादा भीड़ जुटाने का जिम्मा है। इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों और पड़ोसी राज्यों की सीमावर्ती सीटों से भी लोग रैली में पहुंचेंगे।

रैली की तैयारियों को लेकर महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में बैठकों का दौर चल रहा है। अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ने पर जोर दिया जा रहा है। वहीं स्थानीय पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं की पांच बस लाने का आश्वासन दिया है।

E-Paper