हरदोई में सांसद ने किया रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण- खामियां देख लगाई फटकार

एंकर- हरदोई जिले में ए श्रेढ़ी  की सौगात हरदोई रेलवे स्टेशन को मिली थी  लेकिन  सालों बीत जाने के बाद भी  स्टेशन के हालात जस के तस बने हुए बीजेपी के सदर सांसद अंशुल वर्मा ने रेलवे स्टेशन का औचक निरिक्षण किया निरीक्षण के दौरान रेलवे विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया रेलवे विभाग के अधिकारियों को सांसद ने जमकर फटकार लगाई साफ-सफाई को लेकर भी अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए.
विओ–1 वही सांसद अंशुल वर्मा ने स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य को बारीकी से देखा उन्होंने देखा निर्माण कार्य में जमकर पीला ईंट का इस्तेमाल हो रहा है साथ ही साथ निर्माण में बालू का इस्तेमाल अधिक हो रहा था जिस कार्य को अंशुल वर्मा ने तत्काल बंद करवा दिया और तत्काल अधिकारियों को मीटिंग के लिए अपने आवास पर बुलाया है.
विओ–2–सांसद अंशुल वर्मा ने कहा कि सरकार की तरफ से आने वाले बजट को न तो फिजूल में खर्च किया जाएगा और न ही उस बजट से घटिया निर्माण कार्य होने दिया जाएगा।जिसको लेकर रेलवे स्टेशन पर चल रहे घाटियां निर्माण को रुकवाया गया है।और जांच के आदेश दिए गए है जो भी जिम्मेदार अधिकारी इस मामले में संलिप्त पाया जाएगा उसके ऊपर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
E-Paper