शिक्षक व शिक्षिकाओं ने बीआरसी बाड़ी में मारे गए सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु शोक सभा का आयोजन

सिधौली-सीतापुरht: भारत भूमि के वीर सैनिक बहादुरी और बलिदान के परिचायक सर्वदा रहे हैं परन्तु जिस कायरता से विगत दिनों भारत के सैन्य वीरों को पीठ पीछे चुपके से वार करके शहीद किया गया ,,, निश्चित ही ये अत्यंत निर्मम , तुच्छ एवम् निंदनीय कर्म है ।इसकी अब ओर कड़े शब्दों में भर्त्सना भी हो रही है ,,, इसी क्रम में सोमवार को शिक्षक व शिक्षिकाओं ने बीआरसी बाड़ी में मारे गए सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु शोक सभा का आयोजन किया गया

मत पूछो के कितने ज़ख्म खाए हैं ,
ज़ख़्म खा के भी हम मुस्कुराए हैं ,
हम कर्ज़दार हैं उन वीर सपूतों के ,
जिन्होंने हमारी खातिर प्राण गंवाए हैं
इस अवसर पर विद्यालय समय उपरांत ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर श्री प्रमोद कुमार पटेल जी की अध्यक्षता में , सिधौली यूपीपीएसएस अध्यक्ष पीयूष सिंह राठौर तथा अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं में उमेश यादव, रामपाल , मनोज शुक्ला, अमर सिंह यादव, उदय प्रताप सिंह , इमरान गाज़ी,सलाउद्दीन खान,संतोष कुमार सिंह ,सौरभ कुमार सिंह अजीत प्रकाश , सुधाकर सिंह , मुदस्सिर रिज़वी, दिनेश सिंह , देवेंद्र वर्मा, अमित जायसवाल , मणि त्रिपाठी, सुमैइया, अलसबा, नाज़िया इमरान , हिना हनीफ, तथा समस्त बीआरसी स्टाफ ने शोक सभा में हिस्सा लिए तथा दो मिनट का मौन रख के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही साथ शिक्षकों ने सहर्ष अपना एक दिन का वेतन भी वीर सैनिकों को देने का सर्व सम्मति से निर्णय लिया 

E-Paper