इस साल अप्रैल में रखी जाएगी अबूधाबी के पहले हिंदू मंदिर की आधारशिला…

अबूधाबी में पहले हिंदू मंदिर का शिलान्यास अप्रैल में किया जाएगा। 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली यूएई यात्रा के दौरान अबुधाबी सरकार ने मंदिर बनाने की योजना को मंजूरी दी थी। वैश्विक हिंदू संस्था और सामाजिक संगठन बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था इस मंदिरा का निर्माण करा रही है।

गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, संस्था के मौजूदा गुरू और अध्यक्ष महंत स्वामी महाराज 20 अप्रैल को मंदिर की आधारशिला रखेंगे। महंत स्वामी महाराज 18 से 20 अप्रैल तक यूएई में रहेंगे। मंदिर के लिए अबुधाबी के राजकुमार शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयन ने 13.5 एकड़ भूमि उपहार में दी थी।

इतनी ही भूमि यूएई सरकार ने मंदिर परिसर में पार्किंग बनाने के लिए दी गई थी। अबुधाबी-दुबई हाईवे के निकट बनने वाले इस मंदिर में सात टॉवर होंगे, जो यूएई के सात अमीरात को दर्शाएंगे। मंदिर के पत्थर को भारत के कारीगरों ने तराशा है, जिसे यूएई में संकलित किया जाएगा। गुलाबी पत्थर राजस्थान से, जबकि मार्बल यूरोपीय देश मेसेडोनिया से मंगाया गया है।

E-Paper