झारखंड : स्कूल में प्रसाद खाने के बाद बीमार हुए 40 बच्चे, जांच शुरू

झारखंड के लोहारडागा के एक स्कूल में प्रसाद खाने के बाद 40 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सदर अस्पताल में डॉ. एसएस खालिद ने बताया कि अभी तक 40 बच्चों को भर्ती किया जा चुका है। एक-दो बच्चों की हालत गंभीर है। उन्होंने बताया कि फूड प्वाइजनिंग का मामला है, सभी का उचित इलाज किया जा रहा है।

वहीं, लोहारडागा के जिला शिक्षा अधिकारी रतन महावर ने कहा कि प्रशासन मामले की जांच कर रहा है। उन्होंने कहा कि मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। बच्चों की तबीयत खराब होने का कारण जानने के लिए प्रसाद के सैंपल की जांच कराई जा रही है।

E-Paper