AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी अलीगढ़ आये तो नहीं जा पायेंगे वापस: बीजेपी

AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी अलीगढ़ आये तो नहीं जा पायेंगे वापस, आगामी 12 तारीख को AMUSU के कार्यक्रम में असदुद्दीन समेत पूरे राष्ट्र से 18 मुस्लिम राजनैतिकों को किया गया है आमंत्रित, बीजेपी मीडिया प्रभारी निशित शर्मा ने प्रकाश जावड़ेकर को लिखा पत्र, कार्यक्रम आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई की कर रहे हैं मांग, पत्र की एक-एक कॉपी डीएम और AMU वीसी को भी भेजी, AMUSU गठबंधन के विरोध में खोलने जा रहा है नया मुस्लिम फ्रंट।

दरअसल आपको बता दें अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी छात्रसंघ द्वारा यूपी में हुए सपा, बसपा और आरएलडी के गठबंधन के विरोध में 12 फरवरी को करीब 18 छोटी छोटी मुस्लिम पार्टियों के राजनेताओं को बुलाया जा रहा है, जहां पर सभी मिलकर मुस्लिम फ्रंट का नाम घोषित करेंगे, इस कार्यक्रम में आमंत्रित ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन के अध्यक्ष, लोक सभा सांसद असदउद्दीन ओवैसी भी आमंत्रित हैं, जिनके विरोध में अलीगढ़ के बीजेपी जिला प्रवक्ता/मीडिया प्रभारी निशित शर्मा ने प्रकाश जावड़ेकर को एक पत्र लिखा है जिसकी एक-एक कॉपी एएमयू वीसी और जिलाधिकारी को भी भेजी है, उसमें कहा गया है, यह दुर्भाग्यपूर्ण विषय है कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी एक शैक्षणिक संस्थान है एवं पूर्व में महामहिम राष्ट्रपति के आगमन के विरोध से लेकर तुष्टीकरण एवं सांप्रदायिक राजनीति करने वाले राजनेताओं को आमंत्रित करने की गतिविधियां या निरंतर हो रही है असदुद्दीन ओवैसी ने पहले भी कई बार विचलित करने वाले विवादित बयान दिए हैं जिनसे हिंदू धार्मिक आस्थाओं को ठेस पहुंची है यह स्पष्ट है कि एएमयू छात्रसंघ ऐसे आयोजन करा कर समाज को चोट पहुंचाने का कार्य करने जा रहा है तथा एक ऐसे शैक्षणिक संस्थान राजनीति का अखाड़ा बनाने का प्रयास किया जा रहा है, जिसके लिए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के माननीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि इस कार्यक्रम के आयोजकों के विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाए और 12 फरवरी को होने वाले कार्यक्रम का संज्ञान लेते हुए उसे रदद कराया जाए, अन्यथा की स्थिति में ऐसे आयोजन से जनपद अलीगढ़ का सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ सकता है,,,, वहीं आगे चेतावनी देते हुए कहा कि असदुद्दीन ओवैसी को अलीगढ़ में आने नहीं दिया जाएगा,,, अगर आ भी गये तो वापस नहीं जा पाएंगे।

E-Paper