
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसी लड़की की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है जो बिना किसी मेहनत के ही घर बैठे करोड़ों रूपये कमा लेती है. जी हाँ… ये सुनने में भले ही आपको अजीब लगे लेकिन यह सच है. आपको ये जानकारी हैरानी होगी कि ये लड़की अपने खूबसूरत पैरों के जरिए लाखो रूपए कमा रही हैं. दरअसल ये लड़की अपने बदबूदार मोजे और जूते ऑनलाइन बेचकर लाखों रूपए कमा रही है.
इस लड़की का नाम है रोक्सी साइक्स जिसने हाल ही में अपनी कमाई का खुलासा करते हुए बताया कि ‘वह अपने खूबसूरत पैरों के बदौलत साल में करीब 1 लाख पाउंड कमा लेती है.’ अगर इस कीमत को भारतीय रुपयों में देखा जाए तो ये करीब 73 लाख रुपये होते हैं. इस अनोखे बिजनेस की शुरुआत एक इंस्टाग्राम पेज से हुई. रोक्सी ने अपने नाम से एक इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया और इसके जरिए उसने ये जानने की कोशिश की है कि पैरों से प्यार करने वाले कितने लोग इस तरह की चीजों में कितनी दिलचस्पी लेते हैं.