एक फिल्म के बाद गायब हुआ था ये सुपरस्टार, सालों बाद जब लौटे तो पहचानना भी हुआ मुश्किल
बॉलीवुड की एक ऐसी शख्सियत जिसने अपनी एक्टिंग के दम पर युवाओं के दिलों में खास जगह बनाई। हम बात कर रहे हैं मशहूर एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर राहुल रॉय की। राहुल रॉय आज 51 साल के हो चुके हैं। पहली ही फिल्म से रातों रात सुपरस्टार बनने वाले राहुल आखिर कैसे इंडस्ट्री से गायब हो गए। आगे की स्लाइड में पढ़िए उनकी कहानी।

राहुल रॉय ने अपना फिल्मी करियर 22 साल की उम्र में आशिकी फिल्म से शुरू किया था। एक फिल्म से सुपरस्टार बनने वाले राहुल रॉय ने खुद भी नहीं सोचा था कि उन्हें सफलता इस कदर मिल जाएगी। फिल्मों में आने से पहले राहुल ने अपने कॉलेज की पढा़ई दिल्ली में पूरी की। साथ ही उन्होंने मॉडलिंग भी करनी शुरू कर दी थी।
राहुल की जिंदगी में महत्वपूर्ण मोड़ तब आया जब वो महेश भट्ट से मिले। दरअसल राहुल की मां इंदिरा रॉय का एक लेख महेश भट्ट ने पढ़ा। उन्होंने उस खूबसूरत लेख को पढ़ कर उनकी मां इंदिरा रॉय से मिलना चाहा। महेश जब राहुल की मां से मिले तो बातों-बातों में राहुल का भी जिक्र हुआ। मां ने महेश भट्ट को बताया कि बेटा मॉडलिंग करता है और फिर उन्होंने महेश भट्ट को राहुल की एक तस्वीर दिखाई।
बस फिर क्या था महेश भट्ट ने राहुल रॉय को लेकर आशिकी बनाई जो सुपरहिट रही। फिल्म के गाने लोगों की जुबान पर इस कदर चढ़ गए कि राहुल की पहचान ही उससे बनी। हालांकि पहली फिल्म हिट होने के बाद उन्हें कुछ खास सफलता नहीं मिली। जिसके बाद वो इंडस्ट्री से गायब हो गए।
फिल्मों में काम नहीं मिलता देख साल 2006 में राहुल रॉय टीवी रियलिटी शो बिग बॉस में पहुंचे। राहुल बिग बॉस के पहले ही सीजन के विजेता बनकर उभरे। साल 2011 में अपने खुद के प्रोडक्शन हाउस से उन्होंने एलान नामक भोजपुरी फिल्म बनाई। ये फिल्म बिहार में रिलीज हुई। रिपोर्ट्स की मानें तो राहुल रॉय डायरेक्टर नितिन गुप्ता की फिल्म वेलकम टू रशिया से वापसी कर रहे हैं।