अलीगढ़ पहुंचे सीएम योगी, शाह का इंतजार, कार्यकर्ताओं की भीड़

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अलीगढ़ जिले में पहुंचे। सीएम योगी ने भाजपा के बूथ सम्मेलन में शिरकत की। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी कार्यक्रम में पहुंचेंगे।

तालानगरी में संत फिदेलिस स्कूल सीनियर विंग के पास मैदान पर भाजपा का क्षेत्रीय (ब्रज क्षेत्र) बूथ अध्यक्ष सम्मेलन चल रहा है। दोनों नेता करीब ढाई घंटे तक अलीगढ़ में रहेंगे। यहां कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे। 

कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात दोपहर करीब तीन बजे दोनों नेता एक ही हेलीकाप्टर से बुलंदशहर के लिए रवाना होंगे। सीएम योगी काफी देर पहले पहुंच गए हैं, खबर लिखे जाने तक बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह नहीं पहुंचे थे। 

E-Paper