मुख्यमंत्री योगी के दादा की पिस्टल से हुई थी गांधी जी की हत्या: यति नरसिंहानंद
अलीगढ़ में डासना पीठ से आये सन्तो ने भी महात्मा गांधी को बताया हिंदुओ का गद्दार, देश के बंटवारे का कारण थे महात्मा गांधी, देश में गांधी से ज्यादा है गॉडसे के समर्थक, राजनीति के तहत कोई बोलना नहीं चाहता, 10 साल बाद देश का प्रधानमंत्री होगा मुस्लिम व्यक्ति, कल तक मोदी गोडसे को महान बताते थे, आज गांधी हो गए महान, मुख्यमंत्री योगी के दादा की पिस्टल से हुई थी गांधी जी की हत्या, पूजा को इंसाफ न मिला तो अनशन करेंगे संत, प्रेसवार्ता के दौरान रही भारी फोर्स मौजूद।
अलीगढ़ में 30 जनवरी को हुए महात्मा गांधी जी के पुतले को गोली मारने की घटना के बाद आज डॉ. पूजा शकुन पांडे के समर्थन में डासना पीठाधीश्वर यति नरसिंहानंद, महंत चेतना शर्मा समेत कई संतों ने महात्मा गांधी जी के लिए जहर उगला, महात्मा गांधी को देश का गद्दार करार करते हुए कहा महात्मा गांधी की वजह से देश की आजादी के वक्त एक करोड़ हिंदुओं का कत्ल हुआ था, इसलिए गांधी गद्दार है, हम नाथूराम गोडसे को मानते और पूजते हैं, साथ ही कहा महात्मा गांधी एक विचारधारा नहीं है बल्कि नाथूराम गोडसे कोई मानने वाले इस देश में कई लोग हैं, पूजा शकुन पांडे के खिलाफ जो कार्रवाई करी गई है वह एक सोची-समझी साजिश है पूजा शकुन पांडे ने जो किया था वह ठीक किया था,,,,।