पैसे को लेकर व्यापारी पर पुलिस का थर्ड डिग्री टॉर्चर, पुलिस पिटाई से सहमा व्यापारी अस्पताल में भर्ती, सीसीटीवी में कैद हुई गुंडई 

एंकर — सूबे के मुख्यमंत्री और पुलिस के मुखिया भले ही पुलिस को भ्रष्टाचार से दूर रहने की लाख नसीहतें दें लेकिन उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की पुलिस सुधरने का नाम नहीं ले रही है।
 ताजा मामला हरदोई में सामने आया है जहां पुलिस पर वादी पर ही थर्ड डिग्री टॉर्चर करने का आरोप लगा है। पुलिस की थर्ड डिग्री टॉर्चर के बाद व्यापारी की हालत बिगड़ गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 पुलिस की व्यापारी के साथ बदसलूकी की कुछ तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है पूरे मामले में पुलिस की करतूत सामने आने के बाद उच्च अधिकारियों ने पूरे मामले में जांच की बात कहकर मामले को दबाने में जुटे है |
 
वीओ  01 — हरदोई के जिला चिकित्सालय में भर्ती ये शख्स देहात कोतवाली इलाके में कोतवाली के ठीक सामने बोरिंग का काम करता है | इसका नाम कृष्ण सिंह है जो की मूलतः हरियाणा के कैथल जिले का रहने वाला है|   न्यू किसान ट्रेडर्स के मालिक कृष्ण सिंह की यह हालत देहात कोतवाली पुलिस की थर्ड डिग्री टॉर्चर का नतीजा है।  
दरअसल कृष्ण सिंह का अपने दुकान से कुछ दूर दुकान करने वाले संदीप और मनजीत से पैसे का कुछ लेनदेन था उसी को लेकर संदीप और मंजीत ने उनकी दुकान पर आकर मारपीट की जिसके बाद कृष्ण सिंह ने हंड्रेड डायल पर सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची हंड्रेड डायल दोनों आरोपियों को थाने ले गई। व्यापारी कृष्ण सिंह का आरोप है कि रात लगभग नौ बजे उनकी दुकान के सामने देहात कोतवाली के पुलिसकर्मी उनके प्रतिष्ठान में जबरदस्ती घुस आये और उनके साथ बदसलूकी करते हुए उन्हें खींचकर कोतवाली देहात थाने में ले गए। पुलिस की व्यापारी के साथ बदसलूकी की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। 
 
कृष्ण सिंह का आरोप है कोतवाली पुलिस के थानेदार ने उन्हें छोड़ने के एवज में पैसे मांगे हैं और जब उन्होंने मना कर दिया तो थानेदार ने उनकी पटे से जमकर पिटाई की।  उसके बाद पुलिस ने धारा 151 के तहत उनको जेल भेज दिया। कृष्ण सिंह का आरोप है पुलिस हिरासत में उनकी जबरदस्त तरीके से पिटाई की गई जिस के निशान उनके शरीर पर मौजूद हैं। पुलिस की पिटाई से व्यापारी की हालत बिगड़ने के बाद उसको जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। फिलहाल  शिकायतकर्ता की पैसे की खातिर थाने में थर्ड डिग्री टार्चर का मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद पूरे मामले पर  जांच के नाम पर लीपा पोती करते दिख रहे है | 

बाईट — कृष्ण सिंह (पीड़ित)

बाईट — कुंवर ज्ञानंजय सिंह (एएसपी)
E-Paper