ब्रेकिंग हरदोई एक्सक्लूसिव—-
रात के अंधेरे में सफेद बालू का काला कारोबार–
हरदोई— अवैध खनन को रोकने के लिए सरकार ने भले ही लाख प्रयास किए हो, किंतु खनन माफियाओं ने सरकार के सारे मंसूबो को नाकाम कर दिए हैं, हरदोई में लंबे समय से धरती का सीना चीर कर सफेद सोना लूटने वालों का हर रात काला खेल शुरू होता है, रात का अंधेरा होते ही यहां बालू खनन चालू हो जाता है.

इस खेल के पीछे कौन है यह तो हम नहीं बता सकते आपको लेकिन इतना जरूर मालूम है बिना पुलिस प्रशासन की मदद के बिना खनन होना संभव नहीं है बाहर हाल यह खेल लगातार चल रहा है सुरसा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मझिला पुल से बालू की ट्रालियां लखनऊ रोड होते हुए सीधे जिंदपीर चौराहा पहुंचती है और ओवर ब्रिज होते हुये ओवर ब्रिज के नीचे बालू को डम्प किया जाता है और खनन माफिया काफी चांदी काटते हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लगातार खनन को लेकर शक्ति दिखाई जा रही है लेकिन हरदोई जिले में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद दिखाई दे रहे हैं—-