AMU में आरक्षण को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन।

AMU में सरकारी आरक्षण नीति लागू कराने के लिए हिन्दू छात्र वाहिनी ने सौंपा ज्ञापन, राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, AMU में SC/ST, OBC के छात्रों को नहीं दिया जाता आरक्षण, जबकि मार्च से AMU में सवर्णों को 10% मिलने जा रहा है आरक्षण।

2019 के चुनाव करीब आने के साथ ही तमाम तरह के मुद्दे छाए हुए हैं जिनमें से एक आरक्षण का मुद्दा शिखर पर है, कभी सवर्णों को आरक्षण के लिए बवाल काटा गया, जिसे लगभग लागू किया ही जा रहा है, तो वहीं पहले जिनको आरक्षण प्राप्त है लेकिन AMU जैसे संस्थानों में उनको इसका सुख प्राप्त नहीं होता है, तो उसी को लेकर आज हिन्दू युवा वाहिनी की तर्ज पर हिन्दू छात्र वाहिनी ने SC/ST व OBC के छात्रों के हितों को देखते हुए AMU में आरक्षण की मांग की है, जिसके लिए सेकड़ों की तादात में बाइक रैली निकालकर जिला मुख्यालय पहुंचे, जहां जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।

E-Paper