थानेदार ने नहीं लिखा मुकदमा, महिला ने लगाया अभद्रता का आरोप।

अलीगढ़ के थाना जवां के थानेदार पर एक महिला और उसकी बेटी ने आरोप लगाते हुए एसएसपी कार्यालय आकर एक ऑडियो के साथ शिकायत की है कि उनकी तहरीर नहीं ली गई और उनके साथ एसओ ने अभद्रता करते हुए थाने से भगा दिया, जिसकी जांच एसएसपी ने एसपी देहात को सौंपी है।

दरअसल अलीगढ़ के थाना जवां इलाके की रहने वाली मां बेटी के पड़ोस में एक खाली प्लॉट पड़ा हुआ है, जिसमें उनकी किसी सब्जी की बेल हो रही थी, उसको प्लॉट स्वामी द्वारा तोड़ दिया गया, तो दोनों परिवारों के बीच कहा सुनी हो गई, इसकी शिकायत लेकर माँ बेटी थाना इंचार्ज सुनील कुमार पर लेकर पहुंची तो उनका आरोप है कि सुनील कुमार ने दोनों के साथ अभद्रता कर लॉकअप में बंद करने की धमकी दी, और तमाम तरह की बातें करते हुए धमकाया, जिसके बाद मां और बेटी थाने से चले आये, लेकिन इस दौरान महिला ने सुनील द्वारा धमकाने की बातें मोबाइल में ऑडियो रिकॉर्ड कर लीं, जिसको लेकर आज दोनों लोग एसएसपी कार्यालय पहुंचे और लिखित में शिकायत की है,,,,!

वहीं इस मामले की शिकायत मिलने बाद एसएसपी आकाश कुलहरि ने एमपी देहात मणिलाल पाटीदार को सौंप दी है, जिसके बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

E-Paper