अपह्रत हुई दलित युवती का नामजद आरोपी की निशानदेही पर मिला शव

अलीगढ़ थाना देहलीगेट इलाके केगांव शाहपुर कुतुब से आठ दिन पूर्व अपह्रत हुई दलित युवती का नामजद आरोपी की निशानदेही पर मिला शव,ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन पर आरोपी से मिलीभगत केे आरोप लगाने ओर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए नेशनल हाइवे 91पर लगाया जाम,लापरवाह पुलिस कर्मियों को निलंबित करने की मांग,आरोपी को फांसी की सजा ओर पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग,पुलिस सभी मांगो के माने जाने का आश्वाशन देकर भीड़ को शांत कर खुलवाया जाम।

गांव शाहपुर कुतुब के भोलाशंकर  की पुत्री डोली  गत 7 जनवरी को बाजार गयी थी ,इसी दौरान उसका अपहरण कर लिया गया,जब डोली घर नही पहुंची,तो युवती के फोन पर परिजनों ने किया तो भीमा सैनी नामक

युवक ने रिसीव किया,परिजनों ने भीमा को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया,लेकिन पुलिस ने उससे मामूली पूंछ ताछ करके उसे छोड़ दिया,बाद में परिजनों ने पुनः भीमा पर शक जाहिर किया,तो पुलिस ने पुनःभीमा को पकड़कर पूंछ ताछ की तो कल सांय भीम ने पुलिस को युवती की हत्या करने कर शव को दफन कर देनी की बात बताई,पुलिस उसकी निशान देही पर गांव से कुछ दूरी पर एक खेत में मिट्टी में दवाये गये शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद परिजनों को जनकारी दी,आज घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने नैशनल हाई वे 91 पर जाम लगा या है,हमारी मांग है कि आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए,दोषी पुलिस कर्मियों को निलम्बित किया जाए और पीड़ित परिवार को 50 लाख का मुआवजा दिया जाए।

2थाना देहलीगेट क्षेत्र में गांव शाहपुर कुतुब रहने वाली युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट 7 जनवरी को दर्ज की गई,बाद में जानकारी हुई कि युवती की हत्या हो चुकी है,नामजद आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर शव को बरामद कर लिया गया है,ग्रामीणों ने तत्काल कार्यवाही नही होने और पुलिस चौकी पर तैनात कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया साथ ही मुआवजे की मांग को लेकर मांग पत्र दिया है,मांग पत्र को शासन को भेज दिया जाएगा,वही मामले की जांच कराकर दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

E-Paper