सरकारी सस्ते गल्ले के दुकानदार पर तीन माह से राशन सामग्री न दिए जाने पर हंगामा

सिधौली -ht: सीतापुर स्थानीय तहसील अन्तर्गत विकास खण्ड कसमण्डा की ग्राम पंचायत हीरपुर के दर्जनों कार्ड धारकों ने शुक्रवार को सरकारी सस्ते गल्ले के दुकानदार पर तीन माह से राशन सामग्री न दिए जाने के साथ गेहूं,चावल व मिट्टी तेल की कालाबाजारी किए जाने का आरोप लगाते हुए उप जिलाधिकारी को संयुक्त हस्ताक्षरित प्रार्थना पत्र देकर उचित दर विक्रेता की दुकान को निरस्त रिपोर्ट दर्ज कराए जाने की मांग की गई है

उपजिलाधिकारी ए आर फारूकी को दिऐ गए कार्ड धारकों द्ववारा संयुक्त हस्ताक्षरित प्रार्थना पत्र में हरिशचन्द, राजकुमार,हेमन्त कुमार, रामपाल, गोविंद, पंकज रामरती, निर्मला,मुन्नी देवी,कान्ती सहित दर्जनो कार्ड धारकों ने उचित दर विक्रेता पर आरोप लगाया है कि(61) पात्र कार्ड धारकों को तीन माह से राशन नहीं दिया जा रहा है गेहूं,चावल व मिट्टी तेल की कालाबाजारी की जारही है जिसकी पुष्टि करते हुए ग्राम प्रधान ने भी कोटा मनमाने ढंग से चलाए जाने की बात कही है जिसके चलते कार्ड धारकों को राशन सामग्री नहीं मिल पा रहा है जिसको लेकर ग्रामवासियों व सदस्यों के साथ समय ग्राम प्रधान मे भी रोष व्याप्त है सरकारी उचित दर विक्रेता की दुकान को निलम्बित कर निकट की दुकान में अटैच किए जाने के साथ उचित दर विक्रेता की दुकान की जांच करा कर रिपोर्ट दर्ज कराए जाने की मांग की गई है उपजिलाधिकारी ए आर फारूकी ने प्रार्थना पत्र को संज्ञान में लेते हुए पूर्ति निरीक्षक को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं/

E-Paper