एबी डिविलियर्स के विकेट के लिए इस गेंदबाज ने चुकाई अपनी कमाई की 15 फीसदी रकम

नई दिल्ली. एबी डिविलियर्स का विकेट लेना हर गेंदबाज का सपना होता है. हर टीम के लिए डिविलियर्स का विकेट बड़ा होता है. वो इसे हर कीमत पर हासिल करना चाहता है. डरबन में भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने डिविलियर्स को आउट करने के लिए अपने मैच फीस की 15 फीसदी रकम गंवा दी.

डरबन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियॉन को अपनी मैच फीस का 15 फीसदी इसलिए गंवाना पड़ा क्योंकि उन्होंने जिस तरह से डिविलियर्स को आउट किया था उनका वो तरीका ICC के मापदंडों पर खरा नहीं था. ICC ने लियॉन को लेवल 1 का दोषी मानते हुए उनपर मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना ठोंक दिया.

ये घटना साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी के 12वें ओवर के दौरान घटी. डेविड वॉर्नर और नॉथन लियॉन दोनों ने मिलकर एबी डिविलियर्स को रन आउट किया था. रन लेने के दौरान एबी नॉन-स्ट्राइकर छोर तक नहीं पहुंच सके थे. रन आउट की प्रक्रिया में गिल्लियां बिखरने के बाद लियॉन ने ऐसी घटना कर डाली, जो मैच रेफरी को बहुत ही ज्यादा नागवार गुजरी और उन्होंने नॉथन की अपने समक्ष पेशी का फरमान सुना दिया.

दरअसल, रन आउट करने में गिल्लियां गिराने के बाद नॉथन लियॉन ने उत्साह में तेजी से गेंद जमीन पर पटकी, जो एबी डिविलियर्स की छाती को छूते हुए निकल गई. इस दौरान डिविलियर्स ने खुद को रनआउट से बचाने के लिए गोता लगाया और वो औंधे मुंह लेट गए.

मैच रेफरी जेफ क्रो ने कहा कि लियॉन लेवल 1 के दोषी हैं और इसके तहत अधिकतम सजा खिलाड़ी की मैच फीस से 50 फीसदी रकम की कटौती और एक या दो दोष प्वाइंट दिए जाते हैं. हालांकि, बाद में नॉथन लियॉन ने अपनी हरकत के लिए एबी डिविलियर्स से माफी मांगी और उन तक यह मैसेज भी पहुंचाया कि जो कुछ भी हुआ, उसके पीछे उनकी कोई गलत इरादा नहीं था.

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ डरबन टेस्ट 118 रन से जीत लिया है और सीरीज में 1-0 से लीड हासिल कर ली है.

E-Paper