पथरी के इलाज में फायदेमंद है करेले का सेवन

करेले में इतने चमत्कारिक गुण होतें हैं इस बात को आप नहीं जानते होंगे। इसकी पत्तियां भी काफी गुणकारी होतीं हैं जो आपके हेल्थ के लिए काफी महत्वपूर्ण होती है। करेले को कई तरह के उपयोग में लाया जा सकता है। आयुर्वेद के अदंर रक्तशोधक औषधियों में पेट को ठीक रखने वाले औषधियों में भी करेले का प्रयोग किया जाता है। 
क्या क्या फायदे होते है: 
फोड़ा: करेले के पत्ते को यदि आप थोड़ा गरम करके पट्टी बांध देते हैं तो फोड़ा पक जायेगा और उससे पस निकलकर के वह ठीक हो जायेगा।
पथरी: करेला पथरी की समस्या से भी छुटकारा दिलाता है। जिनको पथरी की शिकायत है, करेले के रस का सेवन करना चाहिए। इससे पथरी निकलने में भी आपको सहयोग मिलेगा।
कान के दर्द: कान में दर्द हो तो इसके पत्तों का रस निकालकर 4-4 बूंदें कान में डाल दें, तो कान के दर्द से लाभ मिलेगा। इतना ही नहीं डाईबिटिज के रोगियों के लिए भी करेला काफी फायदेमंद होता है।
अग्नाशय का कैंसर: रोजाना एक गिलास करेले का जूस पीने से अग्नाशय का कैंसर पैदा करने वाली कोशिकाएं नष्ट होती हैं।
सोराइसिस: एक कप करेले के जूस में एक चम्मच नींबू का जूस मिला लें इस मिश्रण का खाली पेट सेवन करें। 3 से 6 महीने तक इसका सेवन करने से त्वचा पर सोराइसिस के लक्षण दूर होते हैं।
E-Paper