सेहत: पथरी के इलाज के लिए फायदेमंद हैं पत्थर चट्टा, ऐसे करें सेवन

पथरी होने के कई कारण हो सकते हैं। पानी कम पीना आयरन से भरी चीज़ों का ज्यादा सेवन करना। इसके कारण भी होती है पथरी। इससे छुटकारा पाने के लिए लोग सर्जरी भी करवाते हैं लेकिन हम आपको कुछ घरेलू उपाएं बताएँगे जिसे आप अपना के इस समस्या से आसानी से छुटकारा पा सकते है। 
पथरी के लिए फायदेमंद 
पत्थरचट्टा के इस्तेमाल से पथरी आसानी से निकल जाता है। महिलाओं में वाइट डिस्चार्ज, पेशाब में जलन व पुरुषों में प्रोस्टेट की समस्या में भी यह अधिक लाभकारी है। इसके सेवन से 10-15 एमएम तक की पथरी पेशाब के जरिए बाहर निकल जाती है।
ऐसे करें प्रयोग: 
पत्थरचट्ठा के 4-5 पत्तों को एक गिलास पानी में पीसकर रोजाना सुबह-शाम पीना चाहिए इसे लगभग 1-2 माह तक लगातार करने से पथरी की समस्या से छुटकारा मिल जायेगा। 
इस उपाय को अपनाएंगे तो आपकी पथरी की बीमारी ठीक हो जाएगी तो आपको कभी परेशानी भी नहीं होगी। तो जब भी तकलीफ हो इन उपाय को जरूर याद कर लें।
E-Paper