पाकिस्तान में सीनेट सदस्यों का चुनाव आज, मैदान में 135 उम्मीदवार

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में आज यानी शनिवार को सीनेट की सीटों के लिए मतदान होंगे। बीच में यह आरोप लगाए जा रहे थे कि वोट को खरीदने के लिए पैसे का इस्तेमाल किया जा रहा है। पाकिस्तान सीनेट में छ: सालों के लिए 104 सांसदों का चुनाव होता है। लेकिन इनमें से आधे हर तीन साल बाद अपना कार्यकाल पूरा होने के बाद रिटायर हो जाते है। आनुपातिक प्रतिनिधित्व के माध्यम से प्रांतीय और राष्ट्रीय विधानसभा द्वारा अप्रत्यक्ष रूप से नए सांसद चुने जाते हैं।

इस बार 135 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। जिनमें पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के 20, मुताहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) के 14, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के 13 और पाकिस्तान सरजमीन पार्टी के चार उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। 65 उम्मीदवार स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ रहे हैं और सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग (पीएमएल-एन) के 23 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव आयोग (ईसीपी) के अनुसार चार प्रांतीय और राष्ट्रीय विधानसभा भवनों पर मतदान किया जाएगा। चुनाव सुबह 9 बजे शुरू होंगे और 4 बजे तक वोटिंग होगी।

E-Paper