आज रामेश्वरम में विसर्जित की जाएंगी श्रीदेवी की अस्थियां

चेन्नई. बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी की अस्थियां रामेश्वरम में विसर्जित करने के लिए शुक्रवार को रामेश्वरम लाई गईं. हवाई अड्डा सूत्रों के अनुसार अभिनेत्री के पति बोनी कपूर एक कलश में अस्थियां लेकर आए. अस्थियों को आज रामेश्वरम में समुद्र में विसर्जित किया जाएगा. 54 वर्षीय बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी का बीते 24 फरवरी को दुबई के एक होटल में निधन हो गया था. उनका पार्थिव शरीर 27 फरवरी को मुंबई लाया गया था. उनका अंतिम संस्कार 28 फरवरी को मुंबई में किया गया. पति बोनी कपूर ने श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी. दुबई के अधिकारियों के अनुसार श्रीदेवी होटल के बाथटब में दुर्घटनावश डूब गई थीं. तमिलनाडु के एक गांव में जन्मीं श्रीदेवी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत तमिल फिल्मों से की थी.

मुंबई में राजकीय सम्मान के साथ हुआ था अंतिम संस्कार

पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित बॉलीवुड अभिनेत्री का बीते बुधवार को मुंबई के विले पार्ले श्मशान घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया था. अभिनेत्री की अंतिम यात्रा में उनके प्रशंसकों की भारी भीड़ उमड़ी थी. वहीं बॉलीवुड की इस फीमेल सुपरस्टार को अंतिम विदाई देने अमिताभ बच्चन, अनिल अंबानी, शाहरुख खान, जावेद अख्तर, शबाना आजमी, सुनील शेट्टी सहित कई चर्चित हस्तियां भी पहुंची थीं. इस मौके पर गमजदा बोनी कपूर ने कहा था कि वे अपने परिवार, दोस्तों, सहकर्मियों, शुभचिंतकों और श्रीदेवी के असंख्य प्रशंसकों के आभारी हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं सौभाग्यशाली हूं कि मेरे पास अर्जुन और अंशुला का सहयोग और प्यार है जो मेरे, खुशी और जाह्नवी के लिए मजबूती के स्तम्भ रहे हैं. हमने एक साथ बतौर एक परिवार इस असहनीय घटना को झेलने की कोशिश की है.’

इससे पहले श्रीदेवी के निधन से आहत उनके पति फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने कहा था कि इस वक्त उनकी एकमात्र चिंता बेटियों की हिफाजत करना है. श्रीदेवी के प्रशंसकों और शुभचिंतकों को दिल से धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि अब उन्हें श्री के बिना ही अपनी बेटियों जाह्नवी और खुशी को आगे बढ़ाना है. बोनी कपूर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था, ‘मेरी एकमात्र चिंता इस वक्त अपनी बेटियों की हिफाजत करना और श्री के बिना आगे बढ़ने की राह खोजना है. वह हमारी जिंदगी थी, हमारी ताकत थी और हमारे हमेशा मुस्कुराते रहने की वजह थी, हम उससे बेपनाह मोहब्बत करते हैं.’

श्रीदेवी के परिवार ने भी प्रशंसकों का जताया था आभार

श्रीदेवी के निधन के बाद से उनके घर, परिवार के लोग और प्रशंसक दुखी हैं. उनके अंतिम संस्कार के बाद श्रीदेवी के परिवार ने भी प्रशंसकों का आभार जताते हुए मीडिया में एक पत्र जारी किया था. इसमें लिखा था, ‘एक परिवार के तौर पर बीते कुछ रोज हमारे लिए मुश्किल भरे रहे. खासतौर से आज का दिन तो बेहद मुश्किल भरा रहा. हमने एक ऐसे शख्स को खो दिया जो बेहद जल्दी हमें छोड़ गईं. वो अपने पीछे एक अनूठी विरासत छोड़ गई हैं. उनके टैलेंट से कोई इनकार नहीं कर सकता, उनकी खूबसूरती बेमिसाल थी और दर्शकों से जुड़ने की उनकी काबीलियत मशहूर है. इसी तरह परिवार से भी उनका जुड़ाव बेहतरीन था.’ परिवार ने इन मुश्किल पलों में लोगों के प्यार और सहयोग के लिए शुक्रिया अदा किया. बयान में इसका जिक्र करते हुए कहा गया, ‘एक चीज़ जिसने इन मुश्किल दिनों में हमारे हौसले को बनाए रखा वो था सभी की तरफ से मिला साथ और ढेर सारा प्यार. जिसमें पूरे मुल्क और दुनिया के उनके सहयोगी, अनगिनत फैंस, उनका ख्याल रखने वाले उनके दोस्त, सभी शामिल हैं.‘ 

आखिरी फिल्म ‘मॉम’ में दिखी थी बॉलीवुड की ‘चांदनी’

वर्ष 1963 में जन्मी श्रीदेवी ने 1967 में बाल कलाकार के रूप में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने हिंदी के अलावा तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयाली फिल्मों में भी अपने अभिनय की धाक जमाई. वर्ष 2012 में उन्होंने इंग्लिश-विंग्लिश के साथ बॉलीवुड में कमबैक किया था. श्रीदेवी की आखिरी बॉलीवुड फिल्म ‘मॉम’ थी. खबरों के अनुसार श्रीदेवी को शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘जीरो’ में भी कैमियो में देखा जा सकेगा.

E-Paper